Coronavirus in Delhi : KumarVishwas ने CM Arvind Kejriwal पर बोला तीखा हमला | वनइंडिया हिंदी

2020-06-05 927

Corona's havoc in Delhi continues to grow. The number of corona patients in the capital has crossed 25000. So at the same time the poll of Delhi government's preparations is being opened. There have been reports of patients dying in Delhi's hospitals due to not getting beds or not getting treatment. Meanwhile, poet Kumar Vishwas has made a scathing attack on Chief Minister Arvind Kejriwal. Kumar Vishwas said directly in a tweet that now Delhiites will have to help themselves and take care of themselves.

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में कोरोना के मरीजों मकी संख्या 25000 के पार चली गई है. तो वहीं अब दिल्ली सरकार की तैयारियों की पोल खुलती जा रही है. दिल्ली के अस्पतालो में बेड नहीं मिलने या इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत होने की खबरें आने लगी हैं. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर सीधे-सीधे बोल दिया कि अब दिल्लीवालों को अपनी मदद खुद करनी होगी और अपना ख्याल खुद रहना होगा.

#ArvindKejriwal #KumarVishwas #Coronavirus

Videos similaires